Dhanbad News : निरसा से खाड़ापाथर वाया केलियासोल पथ का निकला टेंडर, दक्षिण क्षेत्र के लोगों में हर्ष

Dhanbad News : निरसा से खाड़ापाथर का निकला टेंडर, दक्षिण क्षेत्र के लोगों में हर्ष

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 23, 2025 12:10 AM

Dhanbad News : इस बार के विधानसभा सत्र में निरसा विधानसभा की बहु प्रतीक्षित मांग निरसा से केलियासोल भाया खाड़ापाथर के लिए पथ निर्माण की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा दी गई थी. इसके बाद 16 सितंबर को इस कार्य का टेंडर पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल धनबाद द्वारा कर दिया गया है. निरसा एनएच 19 से केलियासोल से खाड़ापाथर कुल 16.650 किलोमीटर पथ का चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं पुनर्निर्माण कार्य होना है. 44 करोड़ 33 लाख 17 हजार 840 रुपया की प्राक्कलन राशि से इस सड़क का निर्माण होना है. कार्य की अवधि 12 माह का दिया गया है टेंडर प्रक्रिया का कार्य विभाग द्वारा शुरू किया गया है. जिसमें इ- निविदा प्राप्त करने का अंतिम तिथि 16 अक्तूबर तक दिया गया है. इस सड़क के निर्माण हो जाने से निरसा दक्षिण क्षेत्र के ग्रामीणों को इसका काफी लाभ मिलेगा. वर्षों से इस सड़क का निर्माण की मांग ग्रामीण कर रहे थे. जर्जर सड़क रहने के कारण निरसा दक्षिण क्षेत्र का केलियासोल प्रखंड के अंतर्गत करीब 15 से 20 पंचायत का निरसा मुख्यालय आवागमन में काफी असुविधा हो रही थी. सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पथ निर्माण विभाग के कई अधिकारी निरसा पहुंचे. विधायक अरूप चटर्जी के साथ सड़क का निरीक्षण किया. कई स्थानों पर पक्का निर्माण है. इसपर भी दिशा निर्देश लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है