Dhanbad News : टाटा सूमो ने बाइक सवार को मारा धक्का, दो घायल

Dhanbad News : टाटा सूमो ने बाइक सवार को मारा धक्का, दो घायल

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 28, 2025 6:42 PM

Dhanbad News :

सोमवार की दोपहर गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क पर पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के घोषालडीह के पास एक टाटा सूमो ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गये. घायल दोनों युवक उकमा पंचायत के सोहनाद गांव के रहने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार पंकज भंडारी (30) व सोनू तुरी(25) एक ही बाइक पर सवार होकर गोविंदपुर की ओर जा रहे थे, जबकि टाटा सूमो गोविंदपुर की ओर से जामताड़ा की ओर जा रहा था. उसी क्रम में घोषालडीह के पास आमने-सामने में टक्कर हो गयी. पूर्वी टुंडी पुलिस ने घायलों को गोविंदपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने टाटा सूमो को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है