Dhanbad News : जमीन लीज पर देने को लेकर महाप्रबंधक से वार्ता विफल

Dhanbad News : जमीन लीज पर देने को लेकर महाप्रबंधक से वार्ता विफल

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 18, 2025 7:24 PM

Dhanbad News : बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र के महाप्रबंधक द्वारा मधुबन पंचायत के मुखिया को भेजे गये पत्र के बाद मधुबन, मोहनपुर, सिदपोकी, सदरियाडीह व केसरगढ़ मौजा के ग्रामीण आक्रोशित हैं. पत्र में मधुबन कोलियरी की लगभग 57 एकड़ भूमि को एमडीओ मोड के तहत निजी कंपनी इंदुकुरी को लीज पर देने का जिक्र है. मामले को लेकर गुरुवार को बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय में महाप्रबंधक व ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई. लेकिन वार्ता विफल रही. ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि वे किसी भी कीमत पर अपनी पुश्तैनी जमीन निजी कंपनी को नहीं देंगे. इसके विरोध में ग्रामीणों ने मधुबन बचाव संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन की चेतावनी दी है. मौके पर मधुबन मुखिया बिरजू महतो, डेंगलाल महतो, गोपाल महतो, धनेश महतो, बंशी महतो, भरत महतो, भगलु महतो, मुक्तेश्वर महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है