Dhanbad News: रैयत की मौत मामले में वार्ता विफल, ग्रामीणों का आंदोलन जारी
Dhanbad News: भौंरा इजे एरिया कार्यालय में दो दिनों से पड़ा है युवक का शव, ग्रामीणों में बढ़ रहा आक्रोश
Dhanbad News: बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र के भू-धंसान क्षेत्र भौंरा 12 नंबर निवासी रैयत संतु महतो (38) की मौत मामले में शनिवार की देर रात त्रिपक्षीय वार्ता विफल रही. शुक्रवार की दोपहर में मृतक के परिजन व ग्रामीण मुआवजे व नियोजन की मांग को लेकर संतु का शव को इजे एरिया कार्यालय के पोर्टिको में रख कर आंदोलन कर रहे हैं. शनिवार को दूसरे दिन शव इजे एरिया कार्यालय में पड़ा रहा.
मांगों पर अड़े रहे ग्रामीण
देर शाम घटना की सूचना पर झरिया सीओ मनोज कुमार, जोड़ापोखर थानेदार राजेश प्रकाश सिन्हा, सीआइ अभय कुमार सिंन्हा, इजे एरिया के एजीएम सुशील कुमार, एपीएम संजय कुमार, पीएम अभिषेक कुमार, राकेश कुमार, धौड़ा इंचार्ज रामचंद्र पासवान व रैयतों के बीच क्षेत्रीय कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इसमें सीओ व जोड़ापोखर थाना प्रभारी द्वारा मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया. लेकिन मृतक के परिजन व ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. इसके बाद वार्ता विफल रही.
आंदोलनकारियों ने कर्मियों को बंधक बनाया
इजे एरिया कार्यालय में सुबह 10 बजे कर्मचारी व अधिकारी अपनी हाजिरी बनाने के बाद अपने काम में जुट गये. शनिवार को हॉफ डे होने के कारण जब कर्मचारी डेढ़ बजे काम समाप्त कर बाहर निकलने लगे तो आंदोलनकारियों ने मुख्य गेट बंद कर उन्हें बंधक बना लिया. कर्मचारी व अधिकारी डेढ़ घंटे बंधक बने रहे. कुछ कर्मचारी व अधिकारी कार्यालय के पिछले गेट से निकले तो आंदोलनकारियों उन्हें घेर लिया. इससे महिला कर्मचारियों को परेशानी हुई. बाद में महिला कर्मचारियों ने वहां तैनात सीआइएसएफ व पुलिस से शिकायत की. काफी समझाने बुझाने के बाद आंदोलनकारियों ने उन्हें छोड़ा.
प्रबंधन ने ऑनलाइन दर्ज करायी शिकायत
इजे एरिया प्रबंधन ने सुदामडीह थाना में ऑनलाइन शिकायत कर रैयतों पर गलत ढंग से शव लाकर कार्यालय में रखने का आरोप लगाया है. शिकायत पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
आंदोलनकारियों ने दी माइंस बंद करने की चेतावनी
प्रबंधन द्वारा वार्ता नहीं करने से नाराज मृतक के परिजनों व रैयतों ने शनिवार की शाम इजे एरिया महाप्रबंधक को पत्र देकर शाम से माइंस बंद कराने की चेतावनी दी है.
विधि-व्यवस्था को लेकर कई थानों की पुलिस तैनात
विधि व्यवस्था को लेकर इजे एरिया कार्यालय में सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह, गोशाला ओपी प्रभारी राजीव कुमार सिंह, भौंरा ओपी के सअनि लखन सोय दलबल के साथ तैनात रहे. सीआइएसएफ जवानों व बीसीसीएल के आंतरिक सुरक्षा बलों को वहां तैनात किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
