Dhanbad News: दस्तावेज नहीं देने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई होगी : नगर आयुक्त

Dhanbad News: नगर निगम की दुकानों के सर्वे की हुई समीक्षा

By OM PRAKASH RAWANI | December 6, 2025 1:11 AM

Dhanbad News: नगर निगम की दुकानों के सर्वे की हुई समीक्षा Dhanbad News: धनबाद नगर निगम की दुकानों को लेकर शुक्रवार को नगर आयुक्त रविराज शर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान राजस्व निरीक्षकों और कर संग्राहकों ने सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत किया. सर्वे में कई दुकानदारों ने दुकान आवंटन संबंधित जरूरी दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराये. नगर आयुक्त ने कहा कि ऐसे मामलों में दुकानों का आवंटन रद्द किया जायेगा और विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. यह भी पाया गया कि कई दुकानदारों ने आवंटित क्षेत्र से अधिक स्थान पर अतिक्रमण कर लिया है. इस पर नगर आयुक्त अतिक्रमण हिस्से को मुक्त कराने का निर्देश दिया. यह भी निर्णय लिया गया कि जिन्होंने समय पर दुकान किराया का भुगतान नहीं किया है, उसकी सूची बनायी जाये. नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मामलों में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है