Jharkhand: CWC के शेल्टर होम में दो विदेशियों ने की आत्महत्या की कोशिश, दोनों की हो रही काउंसलिंग

धनबाद में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. दरअसल, बोकारो के शेल्टर होम में युवक व धनबाद में नाबालिग लड़की ने आत्महत्या की कोशिश की है. इसके बाद से धनबाद व बोकारो की कल्याण समिति के पदाधिकारी उसकी लगातार काउंसलिंग कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar | February 15, 2023 10:36 AM

धनबाद, अशोक कुमार : बाल कल्याण समिति धनबाद के अधीन संचालित बोकारो के शेल्टर होम में युवक व धनबाद के शेल्टर होम में नाबालिग लड़की ने आत्महत्या की कोशिश की है. बोकारो स्थित लड़कों के शेल्टर होम में बांग्लादेशी युवक ने रविवार को आत्महत्या की कोशिश की. इसके बाद से धनबाद व बोकारो की कल्याण समिति के पदाधिकारी उसकी लगातार काउंसलिंग कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार दो वर्ष पहले युवक को रेलवे चाइल्ड लाइन धनबाद ने रेलवे स्टेशन पर भटकते हुए रेस्क्यू था. धनबाद सीडब्ल्यूसी के हवाले कर दिया गया था. तब उसने खुद को बांग्लादेशी बताया था. घर का पता बांग्लादेश में फरीदपुर जिला बताया था. बाल कल्याण समिति ने उसे बोकारो स्थित लड़कों के शेल्टर होम सहयोग विलेज में रखा है. इधर वह बता रहा है कि उसके नाना दिल्ली में भजनपुरा के समीप रहते हैं, लेकिन उस पते पर जब दिल्ली सीडब्ल्यूसी के सहयोग से जांच करायी गयी तो कोई नहीं मिला.

अवसाद में रहता है

जब उसे धनबाद रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया था तब उसकी उम्र 17 हो थी. अब वह बालिग हो गया है. सीडब्ल्यूसी के अधिकारी बताते हैं, यहां रहते हुए वह अवसाद में चला गया है. वह बार – बार जाने देने का आग्रह करता है. अब तक उसने तीन बार आत्महत्या की कोशिश की है. साथ ही वह कई बार भागने की कोशिश कर चुका है. लेकिन हर बार सहयोग विलेज के कर्मचारियों की सतर्कता से उसे बचा लिया गया है.

गृह विभाग से मांगा है मार्गदर्शन : मुखर्जी

धनबाद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बताया कि बांग्लादेशी युवक बालिग हो गया है. उसे छोड़ा जा सकता है, लेकिन उसने खुद को बंग्लादेशी बताया है. उसके पास कोई वैध कागजात भी नहीं है. ऐसे में उसे जाने नहीं दिया जायेगा. इस संबंध में गृह विभाग को सूचित कर दिया गया है. युवक की स्थिति से भी अवगत करा दिया गया है. नाबालिग लड़की के संबंध में गृह विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है. हालांकि इस लड़की के भाई ने धनबाद सीडब्ल्यूसी से संपर्क किया है, लेकिन इनके दूसरे देश के होने के कारण इन्हें ऐसे जाने नहीं दिया जायेगा.

Also Read: ‘मम्मी हमें छोड़ कहां चली गयीं’, धनबाद रेलवे स्टेशन पर मिले बच्चे पूछ रहे सबसे यह सवाल
लड़की भी घर जाने की कर रही जिद

धनबाद बाल कल्याण समिति अधीन तोपवन कॉलोनी स्थित संचालित लड़कियों के शेल्टर होम में नेपाल की नाबालिग लड़की है. उसे भी धनबाद रेलवे स्टेशन से एक वर्ष पहले रेस्क्यू किया गया था. वह लड़की भी बार-बार अपने परिवार के पास जाने की जिद कर रही है. उसने पिछले दिनों आत्महत्या की कोशिश की है. इसके अलावा भी कई बार आत्महत्या की कोशिश कर चुकी है.

Also Read: Jharkhand New DGP: अजय कुमार सिंह बने झारखंड के नये डीजीपी, धनबाद से रहा है उनका पुराना नाता

Next Article

Exit mobile version