Dhanbad News: एचइ स्कूल में खेलने के दौरान छात्र को सांप ने डसा, हालत गंभीर

Dhanbad News: बच्चे को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में कराया गया भर्ती

By OM PRAKASH RAWANI | December 13, 2025 8:57 PM

Dhanbad News: हीरापुर के भिस्तीपाड़ा स्थित एचइ स्कूल के 8वीं कक्षा का छात्र शनिवार को विद्यालय में खेलने के दौरान सर्पदंश का शिकार हो गया. शाम में उसे गंभीर हालत में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि पुराना बाजार के डुमरिटांड़ निवासी छात्र शौभिक मुखर्जी शनिवार की शाम स्कूल के मैदान में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. इसी दौरान परिसर में सांप ने उसे डस लिया. इसके बाद वह स्कूल के मैदान में गिर गया. दूसरे बच्चों ने इसकी सूचना स्कूल के शिक्षकों को दी. शिक्षकों ने छात्र के परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे और बच्चे को लेकर एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसे एंटी स्नैक वेनम का डोज दिया गया है.

लुका-छुपी खेल के दौरान हुई घटना

शौभिक को मां ने बताया कि लुका-छुपी खेल के दौरान यह घटना हुई है. इसकी जानकारी शौभिक के दोस्तों ने दी. दोस्तों ने बताया कि शनिवार की दोपहर सभी स्कूल के मैदान में खेल रहे थे. इसी दौरान शौभिक मैदान के झाड़ियों में छुपने गया था. इसी क्रम में उसे सांप ने डस लिया.

मां ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

छात्र की मां ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बताया कि दोपहर दो बजे उनके बच्चे को सांप ने डसा. लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा उसे अस्पताल नहीं ले जाया गया. उनके स्कूल पहुंचने पर वे बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है