Dhanbad News : डिगवाडीह बाजार में टेंपो रोक कर डी-नोबिली के छात्र की पिटाई

Dhanbad News : डिगवाडीह बाजार में टेंपो रोक कर डी-नोबिली के छात्र की पिटाई

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 14, 2025 8:59 PM

Dhanbad News : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जियलगोड़ा पोस्ट ऑफिस के निकट रहने वाले कुंदन सिंह के पुत्र डिगवाडीह डी-नोबिली 10 वी के छात्र श्रीराज सिंह की पिटाई उसके दोस्तों ने स्कूल से छुट्टी के बाद टेंपो से घर लौटने के क्रम में डिगवाडीह बाजार में कर दी. गंभीर रूप से घायल श्रीराज सिंह ने जोड़ापोखर थाना में घटना की शिकायत की है. श्रीराज ने पुलिस को बताया कि स्कूल से छुट्टी के बाद वह टेंपो से घर लौट रहा था, तभी उसके दोस्त डिगवाडीह में अपनी कार से पीछा कर उसके टेंपो को रोक दिया और उसके एक दोस्त ने छह अन्य दोस्तों के साथ मिल कर उसकी पिटाई कर दी. ईंट से सिर पर वार कर फोड़ दिया. स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया, जहां उसका इलाज हो रहा है. जोड़ापोखर पुलिस ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है