Dhanbad News : बाघमारा में अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने को ले बनी रणनीति
Dhanbad News : बाघमारा में अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने को ले बनी रणनीति
Dhanbad News : शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई, जिसमें बाघमारा सीओ बालकिशोर महतो ने बीसीसीएल के ब्लॉक टू, बरोरा व अन्य क्षेत्रों में अवैध कोयला खनन रोकने के लिए दिशा-निर्देश दिये. क्षेत्रीय कोल अधिकारियों को अवैध मुहानों की भराई और डोजरिंग करने, साथ ही सीआइएसएफ के सहयोग से स्थानीय पुलिस को कोयला चोरी रोकने का आदेश दिया. उन्होंने पुलिस से रणनीति बनाकर, असामाजिक तत्वों को पकड़ने और टीम वर्क के साथ काम करने को कहा. बैठक में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने पर चर्चा हुई. बरोरा क्षेत्र के एजीएम जीके मेहता, ब्लॉक टू के सुरक्षा नोडल अधिकारी राजीव रंजन, बाघमारा थाना के एएसआइ जनेश्वर राम, अन्य कोल अधिकारी, सीआइएसएफ और विभिन्न थानों के पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
