Dhanbad News : फुलारीटांड़ में तीन ट्रेनों का ठहराव शुरू, गिरिडीह व धनबाद सांसद ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

Dhanbad News : फुलारीटांड़ में तीन ट्रेनों का ठहराव शुरू, गिरिडीह व धनबाद सांसद ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 2, 2025 6:55 PM

Dhanbad News : धनबाद रेल मंडल अंतर्गत फुलारीटांड़ स्टेशन को शनिवार को बड़ी सौगात मिली. तीन प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेन धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, रांची-गोड्डा एक्सप्रेस व वनांचल एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हुआ. इस क्षण पर फुलारीटांड़ नागरिक विकास मंच ने ढोल-नगाड़ों के जश्न मनाया. इस अवसर पर गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी व धनबाद सांसद ढुलू महतो ने स्टेशन पहुंच कर धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के चालक को फूलमाला, गुलदस्ता व मिठाई भेंट कर सम्मानित किया. इसके बाद दोनों सांसदों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. स्टेशन अधीक्षक को भी मंच की ओर से माला पहनाकर अभिनंदन किया गया. इधर, फुलारीटांड़ विकास नागरिक मंच ने दोनों सांसदों को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया. मौके पर मुखिया दिलीप विश्वकर्मा, मुखिया समीर कुमार लाला, गौरचंद बाउरी, धीरेन लाला, राकेश ग्याली, सुभाष चंद्र रवानी, बबलू सिंह, प्रकाश यादव, संजय सिंह, प्रवीण गुप्ता, दिनेश यादव, रितिक गुप्ता, जीतू यादव, चंदन गुप्ता, विष्णु साव, विश्वनाथ ठाकुर, देवानंद साह, शंकर प्रसाद, औरंगजेब मल्लिक, ओम प्रकाश कुंवर, गौतम गोप, सिंटू ग्याली, अजय पासवान, अनीश सिंह, सुभाष सिंह, मदन रवानी, महेश पासवान, मो महबूब, भवानी प्रसाद रवानी आदि थे.

जनता ने जो जिम्मेवारी सौंपी थी, उसे पूरा किया : चंद्रप्रकाश चौधरी

गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी ने कहा कि जनता ने जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उसे पूरा करना मेरा कर्तव्य था. तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव इसका प्रमाण है. हम अब शक्तिपुंज, मौर्य व पाटलिपुत्र एक्सप्रेस जैसी अन्य ट्रेनों के ठहराव को लेकर भी गंभीरता से पहल कर रहे हैं.

अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव भी जल्द : ढुलू महतो

धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा कि यह जनता की जीत है. फुलारीटांड़ में ठहराव की मांग को लेकर मैंने रेल मंत्री से मुलाकात कर विशेष आग्रह किया था. इस पहल का सकारात्मक परिणाम आज सबके सामने है. अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव भी सुनिश्चित करेंगे :

जनता की मांग पर मेरी पहल ने रंग लाया : विधायक

बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा फुलारीटांड़ स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग थी. इसके लिए मैंने दोनों सांसदों से संवाद स्थापित कर पहल करने का आग्रह किया था. मेरी प्राथमिकता है कि बाघमारा क्षेत्र के हर नागरिक को बेहतर रेल सुविधा मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है