Dhanbad News : एसएसपी ने आर्थिक अपराध रोकने की दी हिदायत

Dhanbad News : एसएसपी ने आर्थिक अपराध रोकने की दी हिदायत

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 27, 2025 12:32 AM

Dhanbad News :

एसएसपी प्रभात कुमार शनिवार की देर शाम को जोड़ापोखर थाना पहली बार पहुंचे. उनके थाना पहुंचने पर थाना के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सभी ने तुरंत वर्दी पहनी. एसएसपी ने थाना में घूम घूमकर पूरा भवन और उसके रखरखाव की जानकारी ली. अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया. स्टेशन डायरी की जांच की. साफ-सफाई और लाइट को दुरुस्त करने, फरियादियों की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने, पुलिस गश्ती को दुरुस्त करने तथा अपराधियों की गतिविधियों पर ध्यान रखते हुए अपराध नियंत्रण पर जोर देने का निर्देश दिया. मौके पर अंचल पुलिस निरीक्षक आशुतोष कुमार आदि थे.

सिंदरी थाना व गोशाला ओपी का भी किया निरीक्षण

निवार को एसएसपी प्रभात कुमार सिंह ने सिंदरी थाना व गोशाला ओपी का निरीक्षण किया. एसएसपी ने बताया कि निरीक्षण के लिए सिंदरी थाना आये थे. पुराने कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है