Dhanbad News: बीबीएमकेयू में पांच अगस्त से 13 नवंबर तक होंगी खेल प्रतियोगिताएं
बीबीएमकेयू में सत्र 2025-26 के लिए पांच अगस्त से 13 नवंबर के बीच कुल 27 खेलों के लिए इंटर कॉलेज प्रतियोगिताएं होंगी. शुक्रवार को कुलपति की अध्यक्षता में हुई स्पोर्ट्स कमेटी की बैठक में स्पोर्ट्स कैलेंडर को पारित किया गया.
धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में सत्र 2025-26 के लिए पांच अगस्त से 13 नवंबर के बीच कुल 27 खेलों के लिए इंटर कॉलेज प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. शुक्रवार को कुलपति प्रो. (डॉ.) रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई स्पोर्ट्स कमेटी की बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए स्पोर्ट्स कैलेंडर को पारित किया गया. तय हुआ कि सभी खेलों का आयोजन विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न कॉलेजों में कराये जाएंगे, ताकि विद्यार्थियों को इसमें भागीदारी के अवसर मिले.बजट समेत अन्य प्रस्तावों को मिली स्वीकृति
वहीं खेल निदेशक डॉ जय गोपाल मंडल ने खेल आयोजनों के लिए आवश्यक बजट प्रस्ताव, स्पोर्ट्स कैलेंडर और आयोजन प्रक्रिया को प्रस्तुत किया, जिसे आंशिक संशोधन के बाद समिति ने स्वीकृति दे दी. बैठक में रजिस्ट्रार डॉ राधानाथ त्रिपाठी, वित्त पदाधिकारी डॉ शिवप्रसाद, डीएसडब्ल्यू डॉ. पुष्पा कुमारी, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शर्मिला रानी, पीकेआरएम कॉलेज की डॉ कविता सिंह, आरएसपी कॉलेज के डॉ नीलेश सिंह, जीएन कॉलेज की डॉ रंजना दास, डॉ संजय सिंह, डॉ मानस आचार्य, डॉ चंचला वर्मा, डॉ संजीदा खातून आदि उपस्थित थे. यह जानकारी विवि के जनसंपर्क अधिकारी डॉ मुकुंद रविदास ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
