Dhanbad News : बेटे के ससुराल वालों पर घर में तोड़फोड़ व जेवरात चोरी का लगाया आरोप

Dhanbad News : बेटे के ससुराल वालों पर घर में तोड़फोड़ व जेवरात चोरी का लगाया आरोप

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 15, 2025 1:16 AM

Dhanbad News : कुमारधुबी ओपी अंतर्गत कालीधौड़ा निवासी लता श्रीवास्तव ने बेटा संदीप श्रीवास्तव के ससुराल वालों पर घर पर हमला कर लूटपाट करने व आठ वर्षीय पोता को जबरन ले जाने का आरोप लगाया है. इस बाबत उसने ओपी में शिकायत की है. घटना के बाद से प्रार्थी का पुत्र संदीप श्रीवास्तव भी घर से लापता है. यह पारिवारिक विवाद लंबे अरसे से चल रहा है. कुमारधुबी पुलिस ने संदीप श्रीवास्तव के ससुराल वालों को ओपी बुलाया है. लता श्रीवास्तव ने बताया कि बेटा के ससुराल वालों ने आसनसोल कोर्ट में केस किया है. कोर्ट के निर्देश पर 23 सितंबर को वह अपनी बहू नंदिनी यादव को कालीधौड़ा स्थित अपने आवास पर लेकर आयी. वह एग्यारकुंड में एक निजी नर्सिंग होम में काम करती है और सोमवार की रात ड्यूटी पर थी. लगभग 11 बजे बेटा संदीप श्रीवास्तव ने फोन कर बताया कि काफी लोगों ने घर पर धावा बोल दिया है. ड्यूटी छोड़कर घर आने पर दरवाजा व अलमारी टूटी हुई पायी. सामान बिखरे और जेवरात गायब थे. घर के बाहर एक रॉड पड़ा हुआ मिला. बेटा संदीप भी घर में नहीं था.

दोनों पक्षों के आने पर होगी कार्यवाही : पुलिस

ओपी प्रभारी मैथ्यू एक्का ने कहा कि पुराना विवाद है. रात में लता श्रीवास्तव की बहू नंदिनी मायके वालों के साथ आयी थी. संदीप को बुलाया गया, पर वह नहीं आया. दोनों पक्ष के आने के बाद ही आगे की कार्यवाही होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है