Dhanbad News: डीएवी कोयलानगर में गीत व वाद-विवाद प्रतियोगिता

Dhanbad News: गीत में तक्षशीला व वाद-विवाद में विक्रमशिला सदन ने मारी बाजी

By OM PRAKASH RAWANI | July 13, 2025 1:58 AM

Dhanbad News: डीएवी कोयलानगर के जूनियर विंग में शनिवार को अंतर सदनीय समूह एवं एकल गीत तथा सीनियर विंग में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. उद्घाटन बीसीसीएल के वित्त निदेशक पंकज कुमार सिंह व प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव ने किया. चारों सदनों के विद्यार्थियों ने सावन की रिमझिम फुहारों के बीच रंग-बिरंगे परिधानों में मनमोहक प्रस्तुतियां दीं. गीत प्रतियोगिता में तक्षशिला सदन प्रथम, विक्रमशिला द्वितीय, वल्लवी तृतीय तथा नालंदा सदन को सांत्वना पुरस्कार मिला. वाद-विवाद में विक्रमशिला की प्रियदर्शी ने प्रथम, नालंदा की कौशानी दास गुप्ता ने द्वितीय तथा वल्लवी की सान्या कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्राचार्य श्री श्रीवास्तव ने कहा कि तकनीक ने सामाजिक संपर्क को कम कर दिया है, इसलिए संयमित उपयोग जरूरी है. कार्यक्रम में निर्णायक पापिया चटर्जी, मौसमी दास व शिखा कुमारी थी. संचालन पवन कुमार पांडेय ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है