Dhanbad News : दामाद के भाई पर नाबालिग बेटी को भगाकर ले जाने का आरोप
Dhanbad News : दामाद के भाई पर नाबालिग बेटी को भगाकर ले जाने का आरोप
Dhanbad News : पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत मोहलीडीह पंचायत के गांव से अपने दामाद के भाई द्वारा नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर कर भगाने का आरोप एक व्यक्ति ने लगाया है. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित पिता ने बताया है कि 23 अक्तूबर को सुबह नौ बजे उसकी नाबालिग बेटी सड़क किनारे स्थित दुकान से कुछ लाने के लिए घर से निकली थी, जब काफी देर होने के बावजूद वह नहीं लौटी, तो खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.जब अपने दामाद को फोन कर मामले के बारे में पूछताछ की, तो पता चला कि गोविंदपुर थाना के खड़काबाद के रहने वाले उसके दामाद के भाई ने ही शादी की नीयत से बहला फुसलाकर कर ले भागा है. वे लोग कहां हैं, इसकी जानकारी नहीं है. पूर्वी टुंडी थाना में शिकायत दर्ज कर पीड़ित पिता ने खोजबीन करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
