Dhanbad News : विद्यालय प्रबंध समिति ने सिंदरी विधायक को सौंपा ज्ञापन

Dhanbad News : विद्यालय प्रबंध समिति ने सिंदरी विधायक को सौंपा ज्ञापन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 24, 2025 5:17 PM

Dhanbad News : मध्य विद्यालय रघुनाथपुर के विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं शिक्षक बुधवार को सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें विद्यालय के जर्जर भवन की मरम्मत कराने, अतिरिक्त वर्ग कक्षा का निर्माण कराने तथा विद्यालय के बाउंड्री वॉल का निर्माण की मांग की गयी. विधायक श्री महतो ने विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों एवं शिक्षकों को उनकी मांगों पर आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया. मौके पर शेखर कुमार महतो, स्वप्न कुमार महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है