Dhanbad News: व्यवसायी के घर लाखों की चोरी मामले में छह हिरासत में

Dhanbad News: भौंरा ऊपर बाजार मारवाड़ी पट्टी में मंगलवार की रात हुई थी घटना

By OM PRAKASH RAWANI | June 23, 2025 1:54 AM

Dhanbad News: भौंरा ऊपर बाजार मारवाड़ी पट्टी में मंगलवार की रात हुई थी घटना Dhanbad News: झरिया के भौंरा ओपी क्षेत्र के भौंरा ऊपर बाजार मारवाड़ी पट्टी निवासी व्यवसायी स्व. पवन अग्रवाल उर्फ टुनू अग्रवाल के बंद घर में मंगलवार को हुई लाखों की चोरी मामले में भौंरा पुलिस उद्भेदन के करीब है. पुलिस इस मामले में आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. चर्चा है कि पुलिस ने हिरासत में लिये गये युवकों की निशानदेही पर घर से चोरी हुए कई सामानों को बरामद कर लिया है. हालांकि पुलिस इस संबंध में फिलहाल कुछ बताने से परहेज कर रही है. स्व. पवन अग्रवाल की पत्नी मीरा देवी इस संबंध में भौंरा ओपी में लिखित शिकाय की थी. इसके बाद से पुलिस अनुसंधान में जुटी है. चर्चा है कि पुलिस ने पवन अग्रवाल के घर से चोरी हुए लैपटॉप, इन्वर्टर की बैटरी, गैस सिलिंडर समेत सोना-चांदी के जेवरात बरामद कर लिया है. पुलिस बैटरी व सोना चांदी खपाने वाले दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम ने कहा कि अनुसंधान चल रहा है. जल्द मामले का खुलासा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है