Dhanbad News: सैनिक भाइयों के नाम सखी बहिनपा ने भेजी राखी

Dhanbad News: रेलवे स्टेशन के आरएमएस कार्यालय से भेजी गयी राखियां

By OM PRAKASH RAWANI | July 31, 2025 1:49 AM

Dhanbad News: रेलवे स्टेशन के आरएमएस कार्यालय से भेजी गयी राखियां Dhanbad News: रक्षाबंधन को लेकर सखी बहिनपा मैथिलानी समूह ने बुधवार को देश की सीमाओं पर तैनात वीर सैनिक भाइयों के लिए प्रेम व शुभकामनाओं से भरी राखियां भेजीं. सभी ने रेलवे स्टेशन स्थित आरएमएस कार्यालय से राखी भेजी. समूह की सदस्यों ने कहा कि सैनिकों की वजह से ही हम सुरक्षित हैं और चैन की नींद सोते हैं. इस अवसर पर बेला झा, रुबी खां, स्वाति झा, रंजू झा, निशु झा, रीता मिश्रा, विनीता चौधरी, किरण सखी, कंचन झा आदि थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है