Dhanbad News : सिजुआ स्टेडियम में पानी- बिजली समस्या को लेकर सीमेवा ने की वार्ता

Dhanbad News : सिजुआ स्टेडियम में पानी- बिजली समस्या को लेकर सीमेवा ने की वार्ता

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 28, 2025 8:14 PM

Dhanbad News : कोयला भवन में सिजुआ स्टेडियम में पानी- बिजली की समस्या को लेकर कोल माइंस इंजीनियरिंग वर्कर्स एसोसिएशन ने निदेशक मानव संसाधन से वार्ता की. संगठन की ओर से बताया गया कि स्टेडियम के विकास के लिए काफी प्रयास किया गया है, लेकिन पानी के अभाव में सब कुछ बर्बाद हो रहा है. मोदीडीह कोलियरी में आउटसोर्सिंग चलाने के चलते स्टेडियम को मिलने वाला पानी का सोर्स बिल्कुल बंद हो गया है. स्टेडियम में प्रकाश की व्यवस्था, स्टेडियम के माली के वेतन भुगतान पर आश्वस्त किया कि माली का वेतन जल्द से जल्द भुगतान कर दिया जायेगा. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि वह खुद सिजुआ जाकर सभी संबंधितों से बात कर पानी व प्रकाश की व्यवस्था स्टेडियम में हरहाल में करायेंगे. वार्ता में सीमेवा के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र सिंह, बीसीसीएल के महामंत्री आदित्यनाथ झा, मजहर अंसारी, बुद्धू यादव, लालदेव, भगवान नोनिया, कैलाश सिंह, विजय सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है