Dhanbad News: दून एक्सप्रेस से फिर सात कछुआ बरामद

Dhanbad News: आरपीएफ की टास्क फोर्स ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी

By OM PRAKASH RAWANI | December 12, 2025 1:16 AM

Dhanbad News: आरपीएफ की टास्क फोर्स ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी

Dhanbad News: 3010 ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस से गुरुवार को आरपीएफ पोस्ट द्वारा गठित टास्क टीम ने सात कछुआ बरामद किया है. टास्क टीम के अधिकारी और बल प्लेटफार्म पर गश्त लगा रहे थी. इसी दौरान सूचना मिली कि दून एक्सप्रेस के इंजन के तरफ दूसरा सामान्य कोच में कछुआ तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेन के पहुंचने पर टीम ने कोच की जांच की शुरू की. इस दौरान सीट के नीचे एक प्लास्टिक थैला मिला. जांच करने पर उसमें सात कछुआ मिले.

भारतीय फ्लैपशेल प्रजाति के हैं कछुआ

जब्त कछुआ भारतीय फ्लैपशेल प्रजाति के हैं और सभी कछुआ जीवित पाये गये. आरपीएफ टीम ने उसे जब्त कर पोस्ट पर ले आयी. आगे की कार्रवाई के लिए कछुआ को वन विभाग को सौंप दिया गया.

दून एक्सप्रेस से लगातार हो रही कछुआ की तस्करी

दून एक्सप्रेस से लगातार कछुआ की तस्करी हो रही है. सात नवंबर को इसी ट्रेन से 78 पीस कछुआ रेल पुलिस ने बरामद किया था. वहीं तीन दिसंबर को 35 पीस कछुआ लावारिस हालत में, आठ दिसंबर की देर रात 60 पीस कछुआ के साथ रेल पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था. अब फिर सात कछुआ जब्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है