Dhanbad News: बड़बाड़ी जंगल में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी

Dhanbad News: कालूबथान पुलिस कर रही है घटना की जांच

By OM PRAKASH RAWANI | June 26, 2025 12:47 AM

Dhanbad News: कालूबथान पुलिस कर रही है घटना की जांच Dhanbad News: केलियासोल के खोखरापहाड़ी और बड़बाड़ी जंगल के बीच बुधवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष है. उसकी हत्या कर शव जंगल में फेंका गया है. बताया जाता है कि ग्रामीण सुबह शौच के लिए खेत गये थे. उनलोगों ने जंगल में युवक का शव देखा. इसके बाद कालूबथान पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पाकर सअनि राम इकवाल दल-बल के साथ पहुंचे और शव का पंचनामा कर ओपी ले गये. निरसा एसडीपीओ रजत मानिक बाखला, ओपी प्रभारी नीतीश कुमार मिश्रा पहुंचे. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. शव की पहचान नहीं हो पायी है. इसके पूर्व निरसा के नयाडांगा काली मंदिर के पास खुदिया नदी में एक अज्ञात शव मिला था. इसके कुछ दिन बाद ही निरसा जामताड़ा रोड के बिरला ढाल सिंदरी मोड़ के समीप एक युवक का शव मिला था. अब तक दोनों शव की पहचान नहीं हो पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है