Dhanbad News: बीआइटी सिंदरी में मादक पदार्थों के विरुद्ध सेमिनार

Dhanbad News: नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों की दी गयी जानकारी

By OM PRAKASH RAWANI | June 29, 2025 1:25 AM

Dhanbad News: बीआइटी सिंदरी के असैनिक अभियंत्रण सभागार में मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम के तहत शनिवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. नोडल पदाधिकारी डॉ निशिकांत किस्कू ने नशा उन्मूलन को सामाजिक दायित्व बताते हुए विद्यार्थियों को जागरूक रहने का संदेश दिया. डाॅ माया राज नारायण रे, डाॅ जितू कुजूर, डाॅ राजीव वर्मा ने मादक पदार्थों का शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और नैतिक दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम समन्वयक प्रो प्रशांत रंजन मालवीय ने प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया. सेमिनार में संस्थान के स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों की भागीदारी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है