Dhanbad News : अवैध शराब की सूचना पर बिहार की उत्पाद पुलिस ने मारा छापा, डीजल कटिंग करते हुए टैंकर व वैन जब्त

Dhanbad News : अवैध शराब की सूचना पर बिहार की उत्पाद पुलिस ने मारा छापा, डीजल कटिंग करते हुए टैंकर व वैन जब्त

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 20, 2025 8:16 PM

Dhanbad News : शनिवार को बिहार की उत्पाद पुलिस ने पूर्वी टुंडी पुलिस के सहयोग से बाजडीह-कोरैया स्थित सुनसान जंगल से लगभग चार हजार लीटर अवैध डीजल बरामद किया. मौके से एक डीजल टैंकर व एक पिकअप वैन पकड़ा गया. बिहार मद्य निषेध पुलिस को किसी ने गुप्त सूचना दी थी कि उक्त स्थान पर अवैध शराब के धंधे का संचालन होता है, जिसके आधार पर पुलिस पूर्वी टुंडी के पालोबेडा़ बाजडीह पहुंची. घटनास्थल से अवैध शराब तो नहीं लेकिन भारी मात्रा में अवैध डीजल पकड़ा गया. हालांकि मौके पर से कोई व्यक्ति पकड़ा नहीं जा सका. जब्त डीजल, एक टैंकर और एक पिकअप वैन को पूर्वी टुंडी थाना को सुपुर्द कर दिया गया. पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि बिहार मद्य निषेध की टीम के अधिकारी की शिकायत के आधार पर अज्ञात धंधेबाजों समेत मौके से जब्त एक डीजल टैंकर और एक पिकअप वैन पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है