Dhanbad News: आज से बदले समय पर संचालित होंगे विद्यालय

Dhanbad News: सुबह नौ से अपराह्न तीन बजे तक चलेंगी कक्षाएं

By OM PRAKASH RAWANI | July 1, 2025 12:58 AM

Dhanbad News: सुबह नौ से अपराह्न तीन बजे तक चलेंगी कक्षाएं

Dhanbad News: जिले में संचालित सभी सरकारी विद्यालयों के संचालन का समय मंगलवार से बदल जायेगा. एक जुलाई से मॉर्निंग की जगह डे स्कूल हो जायेगा. सुबह नौ बजे से स्कूलों का संचालन होगा. कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का समय सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक कर दिया गया है. 30 जून तक सभी स्कूल सुबह सात से दोपहर एक बजे तक संचालित हो रहे थे. यह बदलाव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार किया गया है.

मध्यमा, वस्तानिया व फोकानिया की परीक्षा आज से

धनबाद में मध्यमा, वस्तानिया व फोकानिया की परीक्षा एक जुलाई से शुरू होगी. जिला शिक्षा विभाग की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिले में मध्यमा की दो विद्यालयें संचालित हैं. इसमें एचइ स्कूल परिसर में चल रही संस्कृत विद्यालय और कांको मठ शामिल हैं. एक जुलाई से बीएसएस बालिका उवि में दो पाली में परीक्षा होगी, जो आठ जुलाई तक चलेगी. इसमें 79 विद्यार्थी शामिल होंगे. प्रथम पाली सुबह 9.45 से एक बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम 5.15 बजे तक होगी. आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा नौ से 16 जुलाई तक होगी. वहीं वस्तानिया व फोकानिया परीक्षा की पाली में सुबह 9.45 से एक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक होगी. इसमें 344 विद्यार्थियों को शामिल होना है. यह परीक्षा सात जुलाई तक उत्क्रमित उवि लोवाडीह में होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है