Dhanbad News: सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रही महिला समिति : मिली दत्ता

Dhanbad News: कतरास क्लब में स्कूली बच्चियों को किया गया सम्मानित

By OM PRAKASH RAWANI | March 27, 2025 1:50 AM

बच्चियों को सम्मानित करतीं बीसीसीएल सीएमडी की पत्नी. Dhanbad News: कतरास क्लब में स्कूली बच्चियों को किया गया सम्मानित Dhanbad News: दीक्षा महिला मंडल के बैनरतले संकल्प महिला समिति की ओर से बुधवार को कतरास क्लब में आयोजित समारोह में बीसीसीएल सीएमडी की पत्नी मिली दत्ता ने स्कूली बच्चियों को सम्मानित किया. इस दौरान समिति की सदस्यों ने क्लब परिसर पौधरोपण किया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष मिली दत्ता ने किया. उन्होंने बालिका विद्यालय मोदीडीह की छात्राओं को सम्मानित किया. पूर्ववर्ती छात्रा अंजली कुमारी को विषम परिस्थिति में उच्च शिक्षा ग्रहण करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. प्राचार्य सतीश सिंह को मैट्रिक में बेहतर रिजल्ट के लिए शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि महिला मंडल सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा है. जरूरतमंदों को मदद की जा रही है. मौके पर महिला मंडल के पुरबिता रमैया, अर्चना अग्रवाल, रंजना सिंह, नमिता सहाय, सरिता अग्रवाल, कतरास जीएम राजकुमार अग्रवाल, एजीएम संजय सिंह, प्लानिंग अधिकारी संजय चौधरी, पर्यावरण अधिकारी रितेश रंजन, उमंग ठक्कर आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है