Dhanbad News : यशोमति श्रीविद्या निकेतन में सावन महोत्सव मना
Dhanbad News : यशोमति श्रीविद्या निकेतन में सावन महोत्सव मना
Dhanbad News : यशोमति श्रीविद्या निकेतन, लाल बाजार झरिया में बुधवार को मायुमं समृद्धि शाखा झरिया व विद्यालय परिवार की ओर से सावन महोत्सव मनाया गया. महोत्सव में विद्यालय के बच्चों के बीच अलग-अलग विषयों पर आधारित प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखायी. प्ले से प्रथम वर्ग के लिए सावन कॉर्नर, द्वितीय से चतुर्थ के लिए राखी निर्माण, पंचम से षष्ठ तक- चूड़ी सजावट, सप्तम-अष्टम के लिए बंदनवार निर्माण तथा नवम व दशम के विद्यार्थियों के लिए मेहंदी प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम मायुमं समृद्धि शाखा की अध्यक्ष जया अग्रवाल, सचिव निशा अग्रवाल, उपाध्यक्ष स्वाति अग्रवाल, सदस्य प्रीति अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, अनु अग्रवाल, रितु अग्रवाल, विद्यालय प्रबंध समिति के सहसचिव विनोद शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, प्राचार्य गीताली सिन्हा व शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थी मौजूद थे.
इन्होंने मारी बाजी
: सोमा गोराईं, आराध्या कुमारी, राजवीर कुमार, श्रेया कुमारी ने प्रथम, सुरुचि कुमारी, परिधि कुमारी, वैष्णवी कुमारी, खुशी यादव ने द्वितीय तथा वेदिका कुमारी साव, अंजू कुमारी, आशा कुमारी, आरुषि गोस्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सावन कॉर्नर में काजल सिंह प्रथम, सुमन केशरी द्वितीय स्थान प्राप्त किया. सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
