Dhanbad News: वीणा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर चैंपियन
अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर ने वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-18 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. मंगलवार को टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में फाइनल मैच खेला गया.
धनबाद.
अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर ने वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-18 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. मंगलवार को टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में फाइनल मैच खेला गया. इसमें टॉस जीतकर द्वारका मेमोरियल फाउंडेशन अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.5 ओवर में आठ विकेट पर 145 रन बनाये. स्वरित सिंह ने 45 और एकलव्य सिंह ने 66 रन बनाये. अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर के लिए प्रिंस कुमार पासवान ने 35 रन पर चार, रोशन यादव ने 35 रन पर दो और रौनक यादव ने 37 रन पर दो विकेट लिये. इसके जवाब में अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर ने 24.5 ओवर में पांच विकेट पर 151 रन बनाकर मैच जीत लिया. दीपक कुमार ने 51, रोशन यादव ने 37, सुतीर्थ पाल ने नाबाद 16 और राजवीर ने नाबाद 15 रन बनाये. वहीं एकलव्य सिंह और आनंद राज ने दो-दो विकेट लिये. पुरस्कार वितरण समारोह में धनबाद क्रिकेट संघ के वरीय उपाध्यक्ष साधवेंद्र सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की. टूर्नामेंट के मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए क्रिकेटरों को अंपायर शशि कुमार सिंह और राजू प्रसाद ने पुरस्कार सौंपा. मौके पर स्कोरर मयंक राज, महेश गोराई व अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
