Dhanbad News : डोमगढ़ के मुख्य नाले में सेल का ओबी डंप किये जो का विरोध

Dhanbad News : डोमगढ़ के मुख्य नाले में सेल का ओबी डंप किये जो का विरोध

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 10, 2025 8:41 PM

Dhanbad News : डोमगढ के मुख्य नाला में टासरा प्रोजेक्ट का ओबी डंप किये जाने के बाद डोमगढ़ के लोगों में आक्रोश है. लोगों ने मंगलवार को सेल की आउटसोर्सिंग कंपनी का विरोध किया. इसके कारण लगभग एक घंटे तक केटीएमपीएल को ओबी डंप करने से रोक दिया. सूचना पर केटीएमपीएल के अधिकारी पुलिस के साथ पहुंचे. डोमगढ़ बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष धीरज सिंह ने पुलिस को बताया कि सिंदरी और हर्ल का वेस्टेज पानी इस नाला से दामोदर नदी में पहुंचता है. ओबी डंप के कारण नाला का प्रवाह बंद हो जायेगा और वेस्टेज पानी दामोदर नदी में न जाकर आसपास के क्षेत्र में फैल जाये. कहा कि नाला को भरा गया तो आंदोलन किया जायेगा. उसके बाद केटीएमपीएल प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि शीघ्र मुख्य नाला में गिराये गये ओबी को हटा दिया जायेगा और भविष्य में नाला में ओबी डंप नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है