Dhanbad News : पहली बरसात भी झेल नहीं पायी 8.30 करोड़ की सड़क, बने जगह-जगह गड्ढे

Dhanbad News : पहली बरसात भी झेल नहीं पायी 8.30 करोड़ की सड़क, बने जगह-जगह गड्ढे

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 30, 2025 9:44 PM

Dhanbad News : धनबाद नगर निगम द्वारा झरिया शहर की नाली व सड़क निर्माण कार्य आठ करोड़ 30 लाख की लागत किया गया, लेकिन यह सड़क पहली बरसात भी सह नहीं पायी और जगह-जगह जर्जर होकर गड्ढे में तब्दील हो गयी. धर्मशाला रोड से लेकर चार नंबर तक सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं, उसमें बारिश का पानी भर जाने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि बरसात के दिनों में उस पथ से होकर दोपहिया वाहनों को पार होने में काफी दिक्कत हो रही है. चालक गिर कर घायल हो रहे हैं. झरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमित कुमार साहू का कहना है कि विधान सभा चुनाव से कुछ ही दिन झरिया शहर के मेन रोड, चार नंबर, धर्मशाला रोड, लाल बाजार, सब्जी पट्टी की सड़कों का निर्माण किया गया था. पहली बरसात में ही सड़क उखड़ना शुरू हो गया. ऐसी स्थिति में झरिया शहर की नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इस संबंध में नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि सड़क उखड़ जाने की सूचना पर फिलहाल ठेकेदार के राशि भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. उसकी पुन: मरम्मत करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है