Dhanbad News : शालीमार में आर्मी के जवान के बंद आवास से ढाई लाख की चोरी

Dhanbad News : शालीमार में आर्मी के जवान के बंद आवास से ढाई लाख की चोरी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 22, 2025 12:55 AM

Dhanbad News : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के शालीमार खेल मैदान के पास रहने वाले आर्मी जवान सरफराज खान के आवास से अपराधकर्मियों ने लगभग ढाई लाख रुपये के जेवरात, बैट्री इन्टवर्टर सहित अन्य सामग्रियों की चोरी कर ली है. पीड़ित गृहस्वामी आर्मी में पुणे में कार्यरत हैं. वह दो माह से यहां घर में ताला बंद कर सपरिवार पुणे में रह रहा है. चोरी की वारदात की जानकारी आसपास के लोगों को लगने के बाद रिश्तेदार शाहिना परवीन ने घटना की सूचना जवान सरफराज तथा स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटना के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद फुटेज में नकाबपोश चार चोरों को 15 जुलाई की रात ढाई बजे घटना का अंजाम देते दिखाई दे रहा है. थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले का जल्द उद्भेदन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है