Dhanbad News : राकोमयू ने चार सूत्री मांगों को लेकर सिजुआ साइडिंग की ट्रांसपोर्टिंग रोकी

Dhanbad News : राकोमयू ने चार सूत्री मांगों को लेकर सिजुआ साइडिंग की ट्रांसपोर्टिंग रोकी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 13, 2025 6:46 PM

Dhanbad News : बीसीसीएल की सिजुआ साइडिंग को राकोमयू के बैनर तले ग्रामीणों ने चार सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी गयी. इससे कंपनी को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा. सात घंटे तक ट्रांसपोर्टिंग बाधित रहने के बाद प्रबंधन ने बंद समर्थकों से वार्ता की, जिसमें मांगों पर दो दिन का समय प्रबंधन द्वारा मांगे जाने पर आंदोलनकारियों ने आंदोलन वापस ले लिया. ग्रामीणों का आरोप है कि परिवहन के दौरान नियमों को ताक पर रख कर कोयले की ढुलाई की जा रही है. स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन में प्राथमिकता नहीं दी जा रही है. वार्ता जीएम राजकुमार अग्रवाल, एपीएम मणिकांत पांडेय, पीएम राणा एसके सिंह के अलावा यूनियन के सचिव विजय सिंह, प्रकाश सिंह, सुबोध पासवान, अमजद हुसैन, डबलू खान, छोटू रवानी, संजय रवानी, उदय प्रसाद, विक्कू सिंह, किशन भुइयां, संजय माली, सन्नी गुप्ता, आशीष पांडेय, अमित गुप्ता, राजू सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है