राजेंद्र बालिका उवि कतरास ने जिले में बनायी जगह, शिखा को मिला टॉप टेन में स्थान

तोपचांची के बच्चों ने अच्चा परिणाम दिया.

By Prabhat Khabar | April 20, 2024 1:16 AM

प्रतिनिधि, कतरास

राजेन्द्र बालिका उच्च विद्यालय कतरास बाजार की छात्राओं ने फिर से इस बार झारखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में परचम लहराया है. इस साल विद्यालय का परीक्षा परिणाम 93% रहा. विद्यालय की छात्रा शिखा कुमारी ने 95% (475) अंक लाकर लाकर विद्यालय टॉपर रही. इतना ही नहीं उसने जिले में 10वां स्थान प्राप्त किया है. इसी तरह 91 प्रतिशत अंकर लाकर रिया कुमारी ने दूसरा व 88 प्रतिशत अंक लाकर निशु कुमारी ने तीसरा स्थान एवं 85% के साथ नंदिनी कुमारी चौथे पर रही. प्रधानाध्यापिका सुमन मिश्रा टॉप टेन छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी. मौके पर शिक्षिका दीपाली खातून, स्नेहलता पाण्डेय, वीणा पांडेय, रीना गुप्ता, दीपा हजारी, अजीत कुमार, सुबोध कुमार, नासिर खान, राकेश सिन्हा, सौमित्र दे ओर कौशल दुबे उपस्थित थे.

एसएस हाइस्कूल बाघमारा : दुर्गा कुमारी बनी स्कूल टॉपर

बाघमारा. एसएस हाइस्कूल बाघमारा की बेटियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है. टॉप फाइव में पहले स्थान पर दुर्गा कुमारी ने 438 अंक दूसरे स्थान पर रोहित कुमार रजक ने 436 अंक, तीसरे स्थान पर निशा कुमारी ने 423 अंक, चौथे स्थान पर श्वेता कुमारी ने 416 अंक एवं पांचवें स्थान पर आकाश कुमार भुइयां ने 409 अंक लाकर नाम रोशन किया है.

प्रभारी प्राचार्य सुशांत पांडेय ने सभी को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version