Dhanbad News : इनमोसा की ब्लॉक दो क्षेत्रीय कमेटी का पुनर्गठन

Dhanbad News : इनमोसा की ब्लॉक दो क्षेत्रीय कमेटी का पुनर्गठन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 1, 2025 6:19 PM

Dhanbad News : बीसीसीएल के डुमरा गेस्ट हाउस में शुक्रवार को इनमोसा की बैठक क्षेत्रीय प्रभारी उमाकांत राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि उपमहामंत्री कुश कुमार सिंह की देखरेख में ब्लॉक दो क्षेत्रीय कमेटी का पुनर्गठन किया गया. उसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष संदीप कुमार चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश्वर मंडल, उपाध्यक्ष विश्वजीत कुमार पांडेय, सचिव धनंजय कुमार, संयुक्त सचिव पप्पू कुमार यादव, कोषाध्यक्ष शिव दुर्गा प्रसाद एवं संगठन सचिव संजीव कुमार सिंह को चुना गया. इसके अलावा अजय कुमार, शिव पूजन नोनिया, दीनानाथ सिंह, सुभाष कुमार एवं धर्मवीर शर्मा को कार्यकारी पदाधिकारी बनाया गया. बैठक में पहुंचे ब्लॉक दो जीएम जीसी साहा ने नये पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त कर बधाई दी. मौके पर नवल किशोर महतो, शिव पूजन नोनिया, धनेश्वर मंडल, शिवलाल प्रसाद, विजय कुमार, संदीप कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है