Dhanbad News: बस्ताकोला में रिश्तेदार भिड़े, मां-बेटी घायल
Dhanbad News: दोनों तरफ से जमकर चले लाठी-डंडे
Dhanbad News: झरिया थाना क्षेत्र बस्ताकोला गोशाला मोड़ के समीप रविवार की देर शाम दो रिश्तेदारों में मारपीट हो गयी. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लाठी चले. मारपीट में संगीता कुमारी (22), उसकी मां सुनैना देवी घायल हो गयी. दोनों का इलाज झरिया के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घायल सुनैना देवी के पुत्र राजीव यादव ने बताया कि रविवार को घर के आंगन में प्लास्टर कर रहे थे. बरसात के कारण घर में ऊपर से त्रिपाल लगा था. तभी चचेरा भाई अमन यादव, उसकी पत्नी सिकुल यादव, संजय यादव पहुंचे और त्रिपाल हटाने के लिए कहने लगे. कहा कि बारिश कम होने के बाद त्रिपाल को हटा देंगे. इतने पर वे लोग गाली देने लगे. विरोध करने पर बहन संगीता व मां को बुरी तरह से पिटाई कर दी. झरिया थाना में दोनों तरफ से लिखित शिकायत की गयी है. झरिया पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली है. पारिवारिक विवाद है. जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
