Dhanbad News : मांगों को ले लिलोरीपथरा में राकोमसं ने की ओबी डंपिग ठप, प्रदर्शन

Dhanbad News : मांगों को ले लिलोरीपथरा में राकोमसं ने की ओबी डंपिग ठप, प्रदर्शन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 18, 2025 1:14 AM

Dhanbad News : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के बैनर तले स्थानीय ग्रामीणों ने पुनर्वास नीति के तहत पुनर्वास, रोजगार सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर शनिवार लिलोरीपथरा के समीप विरोध प्रदर्शन किया. कुजामा देवप्रभा का ओबी डंपिंग कार्य ठप कर दिया. नेतृत्व राकोमसं असंगठित मजदूर कुजामा कोलियरी शाखा सचिव विनोद शर्मा व त्रिलोकी प्रसाद ने किया. इधर, आउटसोर्सिंग परियोजना का ओबी डंपिंग कार्य बंद होने की सूचना पर आउटसोर्सिंग के साइट इंचार्ज सन्नी केसरी व परियोजना पदाधिकारी अरुण पांडेय मौके पर पहुंचे और विरोध कर रहे लोगों से वार्ता की. वार्ता में ग्रामीणों ने कहा कि कुजामा में संचालित देवप्रभा आउटसोसिंग से उड़ रहे धूलकण से लिलोरीपथरा, छलछलिया धौड़ा, सब्जी बागान, नई दुनिया, कहारपट्टी तथा आसपास की बस्ती के लोग परेशान हैं.

बाहरी लोगों को रोजगार देने का आरोप

स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं देकर बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. शाखा सचिव विनोद शर्मा ने कहा कि पुनर्वास नीति के तहत विस्थापितों को पुनर्वास किया जाये. परियोजना से प्रभावित लोगों को रोजगार दिया जाये. इस मुद्दे को लेकर भी बीसीसीएल प्रबंधन से कई बार वार्ता हुई. लेकिन प्रबंधन टाल मटोल की नीति अपना रहा है. कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर रवींद्र राय, राजा मंडल, शक्ति रवानी, अजय यादव, ब्रजेश यादव, सुधीर मल्लिक, अमित मंडल, मिथिलेश गुप्ता, छोटु पांडेय, गुड्डू रवानी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है