Dhanbad News: रामपुर के जैप जवान की सड़क हादसे में मौत
Dhanbad News: बोकारो पुलिस लाइन में पदस्थापित था राकेश महतो, हाइवा की चपेट आयी बाइक
Dhanbad News: गोविंदपुर थाना क्षेत्र की सहराज पंचायत के रामपुर गांव निवासी विनोद महतो के छोटे पुत्र झारखंड पुलिस के जवान राकेश महतो (39) की सोमवार की रात रामकनाली ओपी क्षेत्र के श्रीधरपुर के पास सड़क हादसे में हो गयी. राकेश बोकारो पुलिस लाइन में पदस्थापित था तथा बोकारो पुलिस मेंस एसोसिएशन का केंद्रीय सदस्य था. घटना के बाद उसके घर में मातम है.
कैसे हुई घटना
राकेश सोमवार को अपनी बाइक का इंश्योरेंस कराने धनबाद के धनसार गया था. वहां इंश्योरेंस कराने के बाद अपने घर रामपुर पहुंचा. अपनी मां से मुलाकात कर शाम में ड्यूटी जाने के लिए घर से बोकारो के लिए निकला था. धनबाद-कांको आठ लेन पर रात करीब नौ बजे रामकनाली ओपी क्षेत्र के जमुआटांड़ योगेश्वर मोड़ के पास उसकी बाइक (जेएच 10 एडी 3619) की टक्कर हाइवा (जेएच 10 बीक्यू 9638) से हो गयी. घटना में वह बुरी तरह जख्मी हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे निजी अस्पताल पहुंचाया. लेकिन उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. एसएनएमएमसीएच पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गयी. रामकनाली ओपी पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. इधर, मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
बोकारो पुलिस लाइन में दी गयी श्रद्धांजलि
परिजन शव बोकारो ले गये. बोकारो पुलिस लाइन में एसपी, डीएसपी व पुलिसकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद शाम में शव रामपुर लाया गया. गांव में अंतिम संस्कार किया गया. मृतक के बड़े भाई विशु महतो सहायक अध्यापक तथा मंझले भाई राजेश महतो सहराज पंचायत के उप मुखिया हैं.
मृतक की पत्नी भी है झारखंड पुलिस में, गांव में मातम
मृतक पुलिस जवान राकेश महतो की पत्नी किरण देवी भी झारखंड पुलिस में है. वह भी बोकारो में पदस्थापित है. पति-पत्नी दोनों बोकारो में ही रहते थे. घटना के बाद उसकी पत्नी किरण देवी, पुत्र शिवकुमार महतो (15), पुत्री स्वीटी (10) का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद गांव में मातम है.पत्नी के बयान पर हाइवा चालक व मालिक पर केस दर्जकतरास. इधर, मृतक की पत्नी किरण देवी के बयान पर रामकनाली ओपी में हाइवा के चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ओपी प्रभारी संतोष कुमार रवि ने बताया कि पत्नी के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
