Dhanbad News: करंट से राजगंज के युवक की अंडाल में मौत
Dhanbad News: आसनसोल रेल डिवीजन में कार्यरत था विद्युत दे
Dhanbad News: आसनसोल रेल डिवीजन के अंडाल में कार्यरत राजगंज के विद्युत दे (30) की मौत बुधवार को कार्य के दौरान करंट से हो गयी. मृतक की पोस्टिंग रेलवे में टेक्निशियन थ्री ग्रुप सी में हुई थी. वह बुधवार की शाम करीब चार बजे अंडाल के बोक्सेन डिपो में मालगाड़ी का इंजन में क्लैम्प बांधने घुसा था. इसी दौरान करंट से वह बुरी तरह झुलस गया. अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद मृतक के साथी कर्मचारियों द्वारा आसनसोल रेलवे अस्पताल में हो हंगामा किया. कर्मी डीआरएम को बुलाने व मुआवजा की मांग कर रहे हैं. कर्मी शव को अस्पताल से निकालने नहीं दे रहे हैं. विद्युत दे दो दिन पहले राजगंज से ड्यूटी गयाथा. वह राजगंज हटिया निवासी नित्यानंद दे उर्फ नीतु दे का मंझला पुत्र था. मृतक के तीन भाई व दो बहनें हैं. घटना के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. विद्युत के बहनोई, पिता और भाई अंडाल रवाना हो गये हैं.
रेलवे कर रही है घटना की जांच : डीपीओ
इधर, आसनसोल रेल डिवीजन के सिनियर डीपीओ बबल यादव ने कहा कि रेलवे ने मामले को गंभीरता से लिया है. घटना की जांच चल रही है. इस घटना से सभी मर्माहत हैं. मुआवजा की बात हो रही है. विद्युत कुमार दे की मौत एक दुखद घटना है, इसमें लापरवाही नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
