Dhanbad News : बारिश का पानी बड़बाद गांव के घरों में घुसा, प्रशासन ने करवायी निकासी

Dhanbad News : बारिश का पानी बड़बाद गांव के घरों में घुसा, प्रशासन ने करवायी निकासी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 29, 2025 7:14 PM

Dhanbad News : लगातार हो रही बारिश और सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण बड़बाद गांव में सड़क किनारे स्थित कई घरों में बारिश का पानी घुस गया, जिससे लोग आक्रोशित हो गये. जलजमाव से प्रभावित ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण कर रही त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी को जिम्मेदार ठहराते हुए इसकी सूचना अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी को दी गयी. कुछ देर बाद अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल, थाना प्रभारी रवि कुमार, सीआइ दिलीप सिंह के अलावा निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि व कई कनीय अभियंता बड़बाद पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. जेसीबी लगाकर पानी निकासी करवायी. अंचलाधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है, विशेष समस्या नहीं है. सड़क निर्माण कंपनी द्वारा वैसे स्थानों को चिन्हित भी किया जा रहा है, जहां नाली निर्माण जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है