Dhanbad News: दुर्गा कॉलोनी के क्वार्टर में छापेमारी, तीन युवती व युवक हिरासत में

Dhanbad News: कतरास पुलिस थाने में चारों से कर रही पूछताछ

By OM PRAKASH RAWANI | June 16, 2025 2:27 AM

Dhanbad News: कतरास के बीसीसीएल की दुर्गा कॉलोनी के एक क्वार्टर में रविवार को कतरास पुलिस ने छापेमारी कर तीन युवती और एक युवक को हिरासत में लिया है. चारों से पुलिस थाना में पूछताछ कर रही है. हालांकि छापेमारी के दौरान क्वार्टर से पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिले हैं. कुछ लोग मामले को सैक्स रैकेट का रूप दे रहे हैं, तो कुछ लोग क्वार्टर पर कब्जे से जोड़ कर देख रहे हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस ने क्वार्टर मालिक को पूछताछ के लिए थाना बुलाया है. लोगों की शिकायत पर पुलिस ने क्वार्टर में छापेमारी की. इस संबंध में कतरास थानेदार असीत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. चारों से पूछताछ चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है