Dhanbad News : अवैध खदान की सूचना पर बावनडीहा जंगल में छापेमारी

Dhanbad News : अवैध खदान की सूचना पर बावनडीहा जंगल में छापेमारी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 5, 2025 2:08 AM

Dhanbad News : सिनीडीह स्थित बावनडीहा जंगल में सोमवार को अवैध खदान खोले जाने की गुप्त सूचना पर खरखरी कोलियरी प्रबंधन, गोविंदपुर क्षेत्रीय सीआइएसएफ व मधुबन पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. जंगल में गहन तलाशी अभियान चलाया गया. अवैध खदान का कोई स्पष्ट मुहाना नहीं मिला, जिसके कारण टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा. इस संबंध में खरखरी कोलियरी पीओ विजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी. अवैध खदान का कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका. कहा कि संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए क्षेत्र में समय-समय पर निगरानी व निरीक्षण जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है