Dhanbad News : चिरकुंडा में लोक कल्याण मेला का आयोजन

Dhanbad News : चिरकुंडा में लोक कल्याण मेला का आयोजन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 20, 2025 7:35 PM

Dhanbad News : नप चिरकुंडा कार्यालय में लोक कल्याण मेला का आयोजन किया गया. नप के सीएमएम अरुण बड़ाइक ने बताया कि 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना पीएम स्वनिधि योजना के तहत फुटपाथ विक्रेताओं को जोड़ने का काम मेला में किया जा रहा है. ऋण प्राप्त लाभुकों को सरकार की आठ तरह की योजना जैसे पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम ज्योति बीमा योजना, पीएम श्रम मानधन योजना, जननी सुरक्षा योजना, पीएम मातृत्व वंदना योजना, वन पेंशन वन राशन कार्ड एवं पीएम जन धन योजना से जोड़ने का काम किया जा रहा है. पथ विक्रेताओं को डिजिटल लेनदेन के लिए डिजिटलर प्रशिक्षण भी दिया जायेगा तथा खाद विक्रेता को खाद सुरक्षा के अंतर्गत प्रशिक्षण का भी आयोजन किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है