Dhanbad News: भुरुंगिया में ईंट फैक्ट्री से सात लाख की संपत्ति चोरी
Dhanbad News: महुदा थाना क्षेत्र की घटना. चारपहिया वाहन लेकर आये थे अपराधी
Dhanbad News: महुदा थाना क्षेत्र की घटना. चारपहिया वाहन लेकर आये थे अपराधी
Dhanbad News: महुदा थाना क्षेत्र के छियारा फ्लाई ओवर के समीप भुरुंगिया अंडरपास के समीप वाल माउंट इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड ईंट फैक्ट्री से रविवार की रात चोरों ने लगभग सात लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इस संबंध में फैक्ट्री मालिक लालबंगला निवासी परमानंद कुमार वर्मा ने महुदा थाना में शिकायत की है. उन्होंने बताया कि उनकी फैक्ट्री से पैनल बोर्ड, कन्वेयर रॉलर, एक पीस हाइड्रोलिक सिलिंडर, एक रीस मोड वेलेंस रॉड, टोटी हैंडल, टॉली सिलिंडर, वेल्डिंग मशीन, डीजी आर्मेचर, 20 एचपी, 15 एचपी एवं 2 एचपी की एक-एक मोटर व अन्य सामान चोरी हुई है. उक्त सामानों की कीमत लगभग सात लाख है.चारपहिया वाहन लेकर आये थे चोर
बताया जाता है कि चोर चारपहिया वाहन लेकर आये थे और सभी सामान उसी में लोड कर ले भागे. रात करीब 1.30 बजे घटना की सूचना पुलिस को दी गयीथी. इस संबंध में महुदा थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलने पर रात में गश्ती दल को भेजा गया था, तब तक चोर भाग चुके थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
