Dhanbad News : परिवार संग बकरीद मनाने ससुराल गया था संवेदक, घर से हो गयी 10 लाख की संपत्ति की चोरी

Dhanbad News : परिवार संग बकरीद मनाने ससुराल गया था संवेदक, घर से हो गयी 10 लाख की संपत्ति की चोरी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 10, 2025 10:17 PM

Dhanbad News : रामकनाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत केशलपुर कॉलोनी निवासी संवेदक अमजद हुसैन के बंद आवास का ताला तोड़ कर चोरों ने सोमवार की रात करीब दस लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. नकद 85 हजार रुपये, जेवरात, बर्तन व कपड़े आदि चोर ले गये. श्री हुसैन अपने परिवार के साथ बकरीद मनाने अपनी ससुराल फुसरो (बेरमो) गये थे. मंगलवार की सुबह भाई शब्बीर अहमद ने उन्हें फोन कर घटना की सूचना दी. इसके बाद वह परिवार के साथ केशलपुर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. ओपी प्रभारी संतोष रवि दलबल के साथ पहुंचे और घटना की जांच-पड़ताल की. पुलिस ने इस संबंध में कांड अंकित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. संवेदक ने शिकायत में कहा है कि रविवार को बकरीद मनाने परिवार के साथ ससुराल गये थे. घर से सोने के दो बिस्कुट, डेढ़ सौ ग्राम के आभूषण, तीन कलाई घड़ी, डेढ़ किलोग्राम चांदी के आभूषण, कांसा, पीतल के बर्तन, कीमती कपड़े, जमीन के कागजात आदि चोरी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है