Dhanbad News: घर का ताला तोड़ कर 50 हजार की संपत्ति चोरी

Dhanbad News: गृहस्वामी रिश्तेदार को चाबी देकर गये थे बिहार

By OM PRAKASH RAWANI | August 7, 2025 1:30 AM

Dhanbad News: बलियापुर थाना क्षेत्र के रांगामाटी आरएमके-4-50 में मंगलवार की रात चोरों ने प्रवीण कुमार चौधरी के घर का ताला तोड़ कर जेवरात समेत करीब 50 हजार की संपत्ति चोरी कर ली. भुक्तभोगी श्री चौधरी ने बताया कि रात में एसीसी फैक्ट्री नाइट ड्यूटी में गया था. सुबह पहुंचा, तो घर का मेन दरवाजा का ताला टूटा हुआ था. इसकी सूचना मकान मालिक अजय कुमार को दी. अजय कुमार ने बताया कि वे बिहार के नवादा जिले के नूरसराय प्रखंड के स्कूल में शिक्षक हैं. कुछ माह से हम लोग वहां नहीं रह रहे थे. रिश्तेदार को चाबी देकर गये थे. घर में आकर देखा, तो कुछ महंगे कपड़े, एक सोने की अंगुठी, तीन जोड़ी पायल आदि चोरी हुई है, जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये हैं. सूचना पाकर बलियापुर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है