Dhanbad News : गंगा गोशाला कतरास के वार्षिक अधिवेशन की तैयारी जोरों पर
Dhanbad News : गंगा गोशाला कतरास के वार्षिक अधिवेशन की तैयारी जोरों पर
By NARAYAN CHANDRA MANDAL |
October 24, 2025 6:40 PM
...
Dhanbad News : श्री गंगा गोशाला कतरास-करकेंद का 106 वें वार्षिक अधिवेशन की तैयारी जोर-जोर से चल रही है. गोशाला परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. तैयारियां अंतिम चरण में हैं. गंगा गोशाला के पदाधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं. गोशाला के महासचिव महेश अग्रवाल ने बताया कि 30 अक्तूबर को श्रीश्री के1008 गुरुदेव पूज्यपाद श्रीमद दंडी स्वामी सुरेश्वराश्रम महाराज जी केरा झंडोत्तोलन एवं गो पूजन के साथ गोपाष्टमी मेला शुरू हो जायेगा. आयोजन में बतौर मुख्य यजमान सावित्री देवी एवं सांसद ढुलू महतो रहेंगे. इसी दिन बालाजी महाराज का अखंड सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ होगा. संतोष भाई जी बर्नपुर के सान्निध्य में 108 जोड़े सामूहिक पाठ करेंगे. इसमें बतौर मुख्य यजमान के रूप में सुप्रिया डोकानिया एवं अनीश डोकानिया रहेंगे. छह नवंबर को राणी सती दादी का मंगल पाठ, सात नवंबर को संगीतमय सुंदर पाठ, आठ नवंबर को भजन संध्या का आयोजन, नौ नवंबर को चार बजे वार्षिक अधिवेशन व शाम सात बजे से विराट कवि सम्मेलन आयोजित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है