Dhanbad News: सदर अस्पताल में मॉड्यूलर ओटी के निर्माण की तैयारी शुरू

कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल में मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर (ओटी) के निर्माण की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी.

By ASHOK KUMAR | November 27, 2025 2:17 AM

अत्याधुनिक उपकरणों से लैस इस ओटी में मरीजों की बड़ी से बड़ी बीमारी का ऑपरेशन संभव होगा. स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने यहां मॉड्यूलर ओटी निर्माण की योजना को पहले ही स्वीकृति प्रदान कर दी है. स्वास्थ्य मुख्यालय के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है.

मेजर सर्जरी में मिलेंगी यह सुविधाएं

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद ने बताया कि मॉड्यूलर ओटी में हेपा फिल्टर लगा होता है, जो बैक्टीरिया व वायरस को फिल्टर कर देता है. इससे वे अंदर नहीं आ पाते और संक्रमण का डर नहीं रहता. ह्यूमिडिटी (आर्द्रता) कंट्रोल रहती है. मॉड्यूलर ओटी पूरी तरह से एसी युक्त होता है. ओटी में हर घंटे में 15-20 बार एयर चैलेंज होते हैं. ओटी लाइट 10 लाख लक्स लीटर की होती है. ओटी में सारे उपकरण डिजिटल व हाईटेक होते हैं. इसमें नाइट्रोजन, ऑक्सीजन व अन्य गैसेस के लिए एक ही प्लेटफार्म होता है. मेन ओटी में पहुंचने के पहले तीन चेंबर होते हैं. ऑपरेशन ओटी के दरवाजे अपने-पास खुलने और बंद होने वाले होते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है