Dhanbad News: दिशोम गुरु की सलामती के लिए मंदिर में प्रार्थना

Dhanbad News: झामुमो कार्यकर्ताओं ने संकट मोचन मंदिर में की पूजा-अर्चना

By OM PRAKASH RAWANI | July 1, 2025 1:28 AM

Dhanbad News: झामुमो धनबाद महानगर समिति ने सोमवार को बस स्टैंड स्थित संकट मोचन मंदिर में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए विशेष पूजा एवं सामूहिक प्रार्थना की. इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में दिशोम गुरु की सलामती की कामना की. संकल्प लिया कि उनके दिखाये रास्ते पर चलते हुए झारखंड के आदिवासी-मूलवासी, श्रमिक, किसान एवं गरीब तबकों के हक की लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ाया जायेगी. कार्यक्रम में केंद्रीय सदस्य सह मीडिया पैनलिस्ट डॉ नीलम मिश्रा, महानगर अध्यक्ष मंटू कुमार चौहान, रामू मंडल, बंटी सिंह, मिहिर दत्ता, वकील दास, राजू प्रमाणिक, टिंकू सरकार, राजेश तुरी, महादेव हांसदा, मिलन महतो, जितेंद्र पासवान, फरीद मल्लिक, दिलीप महतो, कृष्णा चौहान, शोभा देवी, रंजन पासवान, विकास मंडल, अरुण दास, उत्तम कुमार, गोविंद दास, कार्तिक कुमार, अजीत कुमार दास, जीवन दास, विजय दास, विकास हरि, बादल दास, अनिल मल्लिक, सूरज दास, किशोर दास, ओमप्रकाश दास सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है