Dhanbad News: पुलिस ने रेलवे पुल से कूद कर आत्महत्या करने से महिला को बचाया
Dhanbad News: पुलिस ने रेलवे पुल से कूद कर आत्महत्या करने से महिला को बचाया
Dhanbad News: पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदामडीह रेलवे स्टेशन के दामोदर नदी रेलवे पुल से पाथरडीह पुलिस ने एक महिला को आत्महत्या करने से बचा लिया. महिला पारिवारिक कलह के कारण कूद कर आत्महत्या का प्रयास में थी, कि सूचना पाकर पाथरडीह थाना प्रभारी अंशु कुमार झा, पुअनि दिलीप तिवारी मौके पर पहुंचे महिला को समझा-बुझाकर थाना ले आये. महिला कांड्रा मुसाबनी कॉलोनी इलाके की थी. एक दुकानदार ने पाथरडीह पुलिस को दी.महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति शराब के नशे में प्रतिदिन मारपीट करता है. ससुर, सास व भैंसुर भी पति के साथ मिल कर प्रताड़ित करते हैं. परिवार के लोगों से तंग आकर रविवार की संध्या वह घर से निकल सुदामडीह रेलवे स्टेशन पहुंची और दामोदर नदी रेलवे पुल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास करने लगी, तभी स्टेशन के निकट एक दुकानदार ने देख लिया और पाथरडीह पुलिस को सूचना दे दी. इधर, पाथरडीह पुलिस ने महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने परिजनों को कड़ी हिदायत दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
