Dhanbad News: मुहर्रम को लेकर पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

मुहर्रम को लेकर धनबाद पुलिस ने गुरुवार को पुलिस लाइन में दंगा रोधी मॉक ड्रिल किया. इसका उद्देश्य पुलिस बल को किसी भी संभावित गड़बड़ी के लिए तैयार करना था.

By ASHOK KUMAR | July 4, 2025 1:32 AM

धनबाद.

मुहर्रम को लेकर धनबाद पुलिस ने गुरुवार को पुलिस लाइन में दंगा रोधी मॉक ड्रिल किया. इसका उद्देश्य पुलिस बल को किसी भी संभावित गड़बड़ी के लिए तैयार करना था. इसमें पुलिस अधीक्षक (नगर) ऋत्विक श्रीवास्तव सहित अन्य वरीय अधिकारियों व जवानों ने भाग लिया. इसकी शुरुआत दंगा जैसी स्थितियों के प्रबंधन में अपनाने वाले उद्देश्यों व रणनीतियों पर जानकारी के साथ की गयी. जवानों ने भीड़ नियंत्रण की विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया. अभ्यास में लोगों को सुरक्षित निकालने, बैरिकेड्स लगाने तथा महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों को शीघ्र भेजेना आदि शामिल थे. सिटी एसपी श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मुहर्रम के दौरान सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभ्यास जरूरी हैं. पुलिस का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि मुहर्रम का जुलूस बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्ण निकले.

धनबाद पुलिस ने की अपील

एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न इलाकों में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. सभी जुलूस पर ड्रोन से निगरानी के निर्देश भी दिये गये हैं. धनबाद पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. वहीं कोई भी भ्रामक सूचना की जानकारी अथवा मदद के लिए नजदीकी पुलिस थाना के अलावा डायल 112 या पुलिस कंट्रोल रूम से 03262311217/9262998499/8210840901 पर संपर्क कर सकते हैं. सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी. मॉक ड्रिल के दौरान सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, डीएसपी मुख्यालय टू डीएन बंका, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय वन शंकर कामती, सर्जेंट मेजर विनोद कुजूर सहित अन्य जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है