Dhanbad News: जुलूस में डीजे बजाने पर रहेगी मनाही : सीओ

Dhanbad News: मुहर्रम को लेकर तोपचांची थाना में शांति समिति की बैठक

By OM PRAKASH RAWANI | June 30, 2025 1:39 AM

Dhanbad News: मुहर्रम को लेकर रविवार को तोपचांची थाना परिसर में शांति समिति की बैठक रविवार को थानेदार अजीत कुमार भारती की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान श्री भारती ने अखाड़ा कमेटियों व लोगों से सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की. सीओ डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि मुहर्रम के जुलूस में डीजे बजाने पर मनाही रहेगी. उन्होंने कहा कि जुलूस निर्धारित रूट पर ही निकालें. आग और शीशे जैसे खतरनाक खेलों से परहेज करें. मौके पर प्रमुख आनंद महतो, हरिहरपुर थाना प्रभारी राहुल झा, विवेकानंद श्रीवास्तव, सुमन सिंह, महेंद्र कुमार, मुखिया सरवर खान, प्रसिद्ध सिंह, सीताराम महतो, अजमत अंसारी, गोपाल पाण्डेय, प्रमोद महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है